काशीबाड़ी व कदमगाछी विकास से महरूम

काशीबाड़ी व कदमगाछी विकास से महरूम प्रतिनिधि, कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत के काशीबाड़ी एवं कदमगाछी गांव के लोगों ने विभिन्न विकास योजनाओं से वंचित है. ग्रामीणों ने एक आवेदन बीडीओ कार्यालय को समर्पित किया है. आवेदन में ग्रामीणों ने गांव की भौगोलिक स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि उक्त गांव कनकई नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

काशीबाड़ी व कदमगाछी विकास से महरूम प्रतिनिधि, कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत के काशीबाड़ी एवं कदमगाछी गांव के लोगों ने विभिन्न विकास योजनाओं से वंचित है. ग्रामीणों ने एक आवेदन बीडीओ कार्यालय को समर्पित किया है. आवेदन में ग्रामीणों ने गांव की भौगोलिक स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि उक्त गांव कनकई नदी के पश्चिम तट पर किशनगंज-अररिया जिला सीमांत पर उपेक्षित दशा में अवस्थित है. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया. उक्त दोनों गांव के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. जैसे आवागमन के लिए पक्की सड़क, बिजली जो अब तक गांव तक नहीं पहुंच पायी है. विद्यालय है परंतु शिक्षकों के मनमानी से बच्चे का भविष्य अंधकार में है. नदी के कटाव से सैकड़ों एकड़ भूमि नदी के गर्भ में समा जाना, आंगनबाड़ी की स्थिति, वृद्धावस्था पेंशन की समुचित लाभ लोगों को नहीं मिलना, विधवा पेंशन से वंचित आदि अन्य समस्याएं है. उक्त सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने समाहरणालय के सामने पूर्व में एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं ग्रामीण केके उसमानी, डा जावेद, जुबेर आलम, कमरूज्जमा, रईसउद्दीन, मजहरूल हक, मो मिजबुर्रहमान, अब्दुल कैयुम के अलावे अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों की समस्याओं पर सुनवाई नही की गयी तो पुन: हम सभी ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version