चलेगा सहायक कैंप
अररिया : इस बार हज यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि हज के लिए आवश्यक फार्म न केवल जिले में उपलब्ध कराया गया है. बल्कि राज्य हज कमेटी ने जिले ही में हज सहायक कैंप बनाया है. ये कैंप जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कार्यालय […]
अररिया : इस बार हज यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि हज के लिए आवश्यक फार्म न केवल जिले में उपलब्ध कराया गया है. बल्कि राज्य हज कमेटी ने जिले ही में हज सहायक कैंप बनाया है. ये कैंप जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के अधीन चलेगा.
बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र के हवाले से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें जिले का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में हज फार्म उपलब्ध है. हज यात्री फार्म नि:शुल्क ले सकते हैं. फार्म भरने में भी कार्यालय उन्हें आवश्यक सहयोग करेगा.
हज कमेटी के अध्यक्ष के पत्र के मुताबिक सहायक कैंप में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी के सहयोग के लिए पांच अन्य जानकार लोगों को मनोनीत किया गया है. इन में मो मोहसिन, फिरोज आलम, गुलाम नबी, जुबैर आलम व जीशान निजामी शामिल है.