Loading election data...

बिहार के अररिया में छह लोगों पर तेजाब से हमला

अररिया : सरकारी स्तर पर सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान हुई झड़प में तेजाब फेंककर किए गए हमले में छह लोग झुलस गये. यह घटना कल शाम जिले के नरपतगंज थाना अन्तर्गत फतेहपुर पंचायत के वार्ड 15 में हुई. नरपतगंज थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आज बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 2:43 PM

अररिया : सरकारी स्तर पर सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान हुई झड़प में तेजाब फेंककर किए गए हमले में छह लोग झुलस गये. यह घटना कल शाम जिले के नरपतगंज थाना अन्तर्गत फतेहपुर पंचायत के वार्ड 15 में हुई. नरपतगंज थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आज बताया कि तेजाब हमले से घायल हुए लोगों में गीता देवी एवं आनंदी रिषिदेव की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिये पडोसी जिला पूर्णिया के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी चार अन्य चार घायलों का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में जारी है.

कुमार नेे बताया कि इस मामले में आनंदी रिषिदेव द्वारा नरपतगंज थाना में दायर करायी गयी प्राथमिकी गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version