चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मना गणतंत्र दिवस
अररिया : कोहरे का कहर हार गया देश प्रेम के आगे. छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, युवा वर्ग रंग-बिरंगे कपड़ों में लिपटे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष बोस स्टेडियम की ओर बढ़ते नजर आये. फिर पेवेलियन में बैठ कर कुहासे से बेपरवाह आन बान शान से लहराता तिरंगा को फहराता देखने का गवाह बना. […]
अररिया : कोहरे का कहर हार गया देश प्रेम के आगे. छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, युवा वर्ग रंग-बिरंगे कपड़ों में लिपटे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष बोस स्टेडियम की ओर बढ़ते नजर आये. फिर पेवेलियन में बैठ कर कुहासे से बेपरवाह आन बान शान से लहराता तिरंगा को फहराता देखने का गवाह बना.
खचाखच भरे स्टेडियम में सुरक्षा को ले जहां स्टेट सीआइडी के समूह पदाधिकारी पुनि मंजूर आलम, सत्य नारायण झा व अन्य की पैनी नजर थी. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा तैनात पुलिस पदाधिकारी भी चौकसी बरत रहे थे. चौकसी का आलम यह कि समारोह को कैमरे में कैद करने आये एक रिपोर्टर का बैग की भी जांच मंच के नीचे किया गया. जांच के बाद ही वह कैमरा लेकर मैदान पर जा पाया. यातायात व्यवस्था को ले चांदनी चौक, जेपी प्रतिमा स्थल सहित भी मार्केट,
एडीबी चौक सहित अन्य जगहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. नगर थानाध्यक्ष द्वारा शहर में लगातार गश्ती किया जा रहा था. बहरहाल चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ. हजारों लोग विजय विश्व तिरंगा प्यारा को आन-बान-शान से लहराने का गवाह बना. कोहरा का कहर राष्ट्र प्रेम के जज्बा के सामने मानो हार गया.