आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप समुचित इलाज के अभाव में मजदूर की हुई मौत रानीगंज : रेफरल अस्पताल में सोमवार की रात्रि इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत पर परिजनों ने आक्रोश जताया. चिकित्सक के विरुद्ध इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल काटा. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:38 AM

चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

समुचित इलाज के अभाव में मजदूर की हुई मौत
रानीगंज : रेफरल अस्पताल में सोमवार की रात्रि इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत पर परिजनों ने आक्रोश जताया. चिकित्सक के विरुद्ध इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बवाल काटा. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सदल- बल अस्पताल पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष ने मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर आक्रोशित परिजनों को शांत किया. मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के छोटे भाई अशोक कुमार राम ने कहा कि सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे पेट दर्द से परेशान अपने बड़े भाई बेचन राम को अन्य परिजन के साथ रेफरल अस्पताल ले गये. अस्पताल में न तो चिकित्सक और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे. खोजबीन करने पर काफी देर बाद एक चिकित्सक अस्पताल पहुंचे. कुछ दवाई देकर पुन: वापस चले गये.
इस बीच बेचन की हालत बिगड़ती गयी. समुचित इलाज के अभाव में रेफरल अस्पताल में ही बेचन राम की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने संबंधित चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बीडीओ प्रमीला कुमारी ने तत्काल मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिये जाने की बात कही.
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिकी को लेकर परिजन के सामने नहीं आने की स्थिति में चौकीदार के बयान पर यूडी केश दर्ज की जायेगी. बहरहाल इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत से रेफरल अस्पताल की कु व्यवस्था सामने आयी है. घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version