निर्णय . नगर परिषद की बैठक में बजट का किया गया निर्धारण

शहरवासियों को होगी सुविधा अररिया : वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट के निर्धारण के लिए नगर परिषद कार्यालय में नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए योजना स्वीकृत करते हुए योजना के अनुसार बजट का निर्धारण कर आगामी दो फरवरी के नप बोर्ड की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:07 AM

शहरवासियों को होगी सुविधा

अररिया : वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट के निर्धारण के लिए नगर परिषद कार्यालय में नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए योजना स्वीकृत करते हुए योजना के अनुसार बजट का निर्धारण कर आगामी दो फरवरी के नप बोर्ड की बैठक में बजट की स्वीकृति करने को लेकर आम सहमति बनायी गयी. दो फरवरी को आयोजित नप बोर्ड की बैठक में योजनाओं के आधार पर तैयार बजट को अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जायेगा.
किन योजनाओं के लिए तैयार होगा बजट
नगर परिषद के निर्देश पर शहर के 29 वार्डों के नगर पार्षद के द्वारा अपने-अपने वार्डों में 18 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक वार्डों में आम सभा का आयोजन किया गया. वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड क्षेत्र में सड़क, बिजली, सामुदायिक भवन, पार्क, हरित क्षेत्र के लिए स्थलों का चयन करना, वंचित क्षेत्रों के लिए विद्युतीकरण, नहर किनारे पार्क का निर्माण करना,
छठ घाटों के निर्माण, चांदनी चौक से नगर परिषद तक सौंदर्यीकरण की योजनाओं के अलावा शहर के सभी वार्डों में जन कल्याणकारी योजनाओं के चयन को लेकर वार्ड स्तर पर नगर पार्षद के द्वारा लोगों के उपस्थिति में प्रस्ताव लिया जाना था. हालांकि नप बोर्ड की आयोजित बैठक में कुछ वार्डों के नगर पार्षद के द्वारा दी गयी योजनाओं में कुछ खामियां पायी गयी. खामियों में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्थानों के चयन को दर्शाया जाना प्रमुख था. जिसे कार्य पालक पदाधिकारी के द्वारा सुधार किये जाने का निर्देश दिया गया.
वार्ड स्तर पर होगा कार्यालय का निर्माण
बैठक में सरकार के आदेश का भी असर देखने को मिला. विभाग के द्वारा जारी आदेश कि वार्ड स्तर पर नगर पार्षद को कार्यालय का आवंटन किया जाये. इस आदेश का असर नप बोर्ड में देखने को मिला इसके तहत वार्ड स्तर पर वार्ड कार्यालय के लिए भवन किराये पर लेने का विचार भी लिया गया.

Next Article

Exit mobile version