28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

720 बोतल नेपाली शराब बरामद

तस्कर हुआ फरार

फोटो-13-फुलकाहा थाना में जब्त शराब. प्रतिनिधि, नरपतगंज भारत-नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल सीमा सड़क के समीप चैनपुर गांव के पास 720 बोतल शराब जब्त की. जबकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बाइक पर बड़ी मात्रा में शराब लाकर पड़ोसी जिला सुपौल ले जाया जा रहा है. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए 720 बोतल शराब बरामद किया गया है. मामले में अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब तस्करों की पहचान की जा रही है. बहुत ही जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. ——————– रानीगंज में मिठाई दुकानों की जांच फोटो-14- मिठाई दुकान की जांच करते टीम. परवाहा. रानीगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार को शिकायत मिली थी कि रानीगंज बाजार में रक्षा बंधन के मौके पर सड़क किनारे खुली मिठाई दुकानदारों द्वारा मिठाई बेची जा रही है. शिकायत मिलते ही रेफरल प्रभारी डॉ रोहित कुमार के निर्देश पर एक टीम ने मिठाई दुकानों की जांच की. जांच टीम में स्वास्थ्य कर्मी मो वसीम अकरम, गुंजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. स्वास्थ्य वसीम रजा ने बताया कि रेफरल प्रभारी के निर्देश पर मिठाई दुकान का जांच किया गया. जिसमें दो तीन दुकान को छोड़कर बांकी मिठाई दुकानदार सड़क किनारे खुले में मिठाई बेच रहे थे. उन दुकानदारों को मिठाई को ढक कर रखने की सख्त हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें