बालाजी बाबोसा जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

अररिया : बालाजी बाबोसा भक्त मंडल अररिया के द्वारा श्री बालाजी बाबोसा मंदिर प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लिया. बाबोसा भक्त मंडन के सदस्य सचिन दुग्गड़ ने बताया कि 13 फरवरी को बाबोसा महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. हर वर्ष की भांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 1:26 AM

अररिया : बालाजी बाबोसा भक्त मंडल अररिया के द्वारा श्री बालाजी बाबोसा मंदिर प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लिया. बाबोसा भक्त मंडन के सदस्य सचिन दुग्गड़ ने बताया कि 13 फरवरी को बाबोसा महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबोसा महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बाबोसा महाराज का जन्मोत्सव मनाने को लेकर ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सफल प्रतिभागियों को बाबोसा मंदिर में 13 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. चित्रकला प्रतियोगिता में स्कोटिश पब्लिक स्कूल, सनशाइन बोर्डिंग स्कूल, सिटीजन पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर व किड्स केयर आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. जन्मोत्सव के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस कार्यक्रम में कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सोनी के द्वारा भजन की प्रस्तुति की जायेगी.

चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुगराज जी छावड़ा, राजू बोथरा, धर्मेंद्र बोथरा, संजय चिंडालिया, संजय खटेड़, सचिन दुग्गड़, गौरव नाहटा, दीपक पंडित, मनिष बेगवानी, अनिल बोथरा, राकेश छाजेड़ आदि सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version