अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
अररिया : डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल से शनिवार को बम, गोली व धमकी भरा पत्र मिलने को लेकर रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के भोला राम ने की. बैठक में प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण में लगे संघ के जिला सचिव अखिलेश्वर कुमार व समाज सेवी हाजी लड्डन को जाने […]
अररिया : डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल से शनिवार को बम, गोली व धमकी भरा पत्र मिलने को लेकर रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के भोला राम ने की. बैठक में प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण में लगे संघ के जिला सचिव अखिलेश्वर कुमार व समाज सेवी हाजी लड्डन को जाने मारने की धमकी भरे पत्र मिलने को गंभीरता से लेकर चर्चा की गयी. बैठक के निर्णय अनुसार इस बाबत जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया.
इसमें अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी. मौके पर अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह की धमकी से सौंदर्यीकरण का काम रुकने वाला नहीं है. बैठक में विद्यानंद पासवान, अधिवक्ता शमी अहमद, रेशम लाल पासवान, बसंत राम, रणवीर पासवान, राजानंद पासवान, किशोर पासवान, विश्वनाथ पासवान, मनीष चौधरी, सुशील श्रीवास्तव, शंभु हजारी, कुंदन कुमार, श्याम पासवान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.