राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर जताया विरोध, जिला पदाधिकारी से की दोषियों के गिरफ्तारी की मांग अररिया : राजनीति में बढ़ रहे अपराधीकरण के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही पिछले दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए जान लेवा हमले में शामिल लोगों के गिरफ्तारी को लेकर एक मांग […]
कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर जताया विरोध, जिला पदाधिकारी से की दोषियों के गिरफ्तारी की मांग
अररिया : राजनीति में बढ़ रहे अपराधीकरण के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही पिछले दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए जान लेवा हमले में शामिल लोगों के गिरफ्तारी को लेकर एक मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा.
इससे पहले आप कार्यकर्ता स्थानीय टाउन हॉल परिसर में एकत्र हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली से आये पार्टी के पर्यवेक्षक अंगेश कुमार ने कहा कि राजनीति में गुंडागर्दी बरदाश्त नहीं की जा सकती. बिहार में नयी सरकार के बनते ही अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है. लालू और नीतीश पर उन्होंने अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पर्यवेक्षक आलोक कुमार, अमित कुमार व राकेश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
मौके पर आप के जिला संयोजक चंद्रभूषण ने कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार दिया. किशनगंज के संयोजक मो अलीमुद्दीन ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं को कोई डरा या धमका नहीं सकता है. ईमानदार राजनीति के लिए उन्होंने आम आदमी से एकजुट होने की अपील की. मौके पर मो उसमान गनी, शिबू ऋषिदेव, शीला देवी, डॉ सत्तार, मुस्ताक आलम, अबू तालिब, अनिरुद्ध बहरदार, निरंजन कुमार, देवदास महलदार, छविलाल चौधरी, मो महमूद उल हसन, आराधना चौधरी, मो हाशिम, मोहन प्रसाद, राजू वर्मा, मो अख्तर, मो अफरोज व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.