फिर आये अपराधी, ग्रामीणों में दहशत

सूचना पर पहुंचे कुआड़ी व कुर्साकांटा थानाध्यक्ष व एसएसबी के जवान कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के खुटहारा गांव में रविवार की देर रात 10 से 12 की संख्या में आपराधिक तत्वों को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी अनुसार ग्रामीण पंकज सिंह व अशोक सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग 8.30 बजे गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:47 AM

सूचना पर पहुंचे कुआड़ी व कुर्साकांटा थानाध्यक्ष व एसएसबी के जवान

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के खुटहारा गांव में रविवार की देर रात 10 से 12 की संख्या में आपराधिक तत्वों को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी अनुसार ग्रामीण पंकज सिंह व अशोक सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग 8.30 बजे गांव से दक्षिण लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में 10-12 की संख्या में टॉर्च की रोशनी दिखायी दी.
वह रोशनी धीरे-धीरे बढ़ता हुआ गांव के पूरब मकई के खेत में पहुंच गया. टॉर्च की रोशनी कभी ऊपर तो कभी समानांतर मारने लगा. ग्रामीणों ने मोबाइल से सभी को सूचना दी. सूचना पाकर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआरी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार, एसएसबी 28वीं बटालियन के कंपनी प्रभारी शेखर कुमार सदल-बल खुटहारा गांव पहुंचे.
अपराधियों को देख ग्रामीणों द्वारा अफरा-तफरी के बीच दो हवाई फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. जानकारी अनुसार फायरिंग अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियार से हुई. इधर, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा को लेकर कुआड़ी ओपी में लिखित आवेदन दिया गया है.
कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर टीम गठित कर छापामारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version