चौकीदार पुत्र को मारी गोली, गंभीर
गंभीर रूप से घायल चौकीदार पुल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती वहां से चिकित्सकों ने पूर्णिया किया रेफर नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रविवार देर रात्रि दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने चौकीदार के घर पर धावा बोला. अपराधी मवेशी की चोरी […]
गंभीर रूप से घायल चौकीदार पुल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती
वहां से चिकित्सकों ने पूर्णिया किया रेफर
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रविवार देर रात्रि दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने चौकीदार के घर पर धावा बोला. अपराधी मवेशी की चोरी कर घर से बाहर निकल रहे थे. अपराधियों की आहट पा कर चौकीदार योगेंद्र पासवान के पुत्र शंकर पासवान की नींद टूट गयी. वे चोर-चोर हल्ला कर अपराधियों का विरोध किया, तो चोरी में असफल चोरों द्वारा आक्रोशित होकर गृहस्वामी चौकीदार के 24 वर्षीय पुत्र शंकर पासवान को गोली मार कर घायल कर दिया. मौके से सभी चोर मवेशी छोड़ भाग निकले.
घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुन कर दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर फुलकाहा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पहुंच कर घटनास्थल की जानकारी लेते हुए घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना के बाद से ही चौकीदार के घरों में मातम सन्नाटा छाया हुआ है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घायल का फर्द बयान लिया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज के साथ ही मामले को लेकर चोरों को चिह्नित कर छापेमारी की जायेगी.