आज जिले भर में लगेगा विशेष शिविर
जिले के सभी 1470 मतदान केंद्रों पर बीएलओ की तैनाती का निर्देश अररिया : मतदाता सूची के के अद्यतीकरण के लिए चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में जिले के सभी बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्रों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया […]
जिले के सभी 1470 मतदान केंद्रों पर बीएलओ की तैनाती का निर्देश
अररिया : मतदाता सूची के के अद्यतीकरण के लिए चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में जिले के सभी बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्रों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरा विशेष शिविर 21 फरवरी को निर्धारित है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल मिला कर 16 लाख 59 हजार 590 मतदाता हैं. इसके जिले में कुल 1470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रति मतदान केंद्र के लिए एक एक बीएलओ प्रतिनियुक्त हैं.
इसी क्रम में पूछे जाने पर सदर एसडीओ संजय कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम ने बताया कि शिविर में उपस्थिति के लिए बीडीओ को निर्देश दे दिया गया है.
साथ ही बीएलओ को भी मैसेज भेज दिया गया है. रविवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी भी शिविर का निरीक्षण करेंगे. शिविर के दौरान नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के अलावा नाम हटाने व त्रृटि सुधार के लिए संबंधित प्रपत्र भरे व जमा किये जा सकेंगे.