परिवहन अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए विभाग ने किया निविदा का प्रकाशन
जिले में दो परिवहन अभिकर्ता पर था डोर स्टेप डिलिवरी का जिम्मा एक परिवहन अभिकर्ता की समय अवधि हो चुकी है समाप्त, दूसरा चल रहा है अवधि विस्तार पर डोर स्टेप सिस्टम पर प्रभात खबर ने चलाया था अभियान अररिया : भारतीय खाद्य निगम से निगम के गोदामों तक व डोर स्टेप डिलिवरी के तहत […]
जिले में दो परिवहन अभिकर्ता पर था डोर स्टेप डिलिवरी का जिम्मा
एक परिवहन अभिकर्ता की समय अवधि हो चुकी है समाप्त, दूसरा चल रहा है अवधि विस्तार पर
डोर स्टेप सिस्टम पर प्रभात खबर ने चलाया था अभियान
अररिया : भारतीय खाद्य निगम से निगम के गोदामों तक व डोर स्टेप डिलिवरी के तहत खाद्यान्न के परिवहन के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अररिया को प्रबंध निदेशक ने आवश्यक दिशा निर्देश भेजे हैं. यह निर्देश बिहार स्टेट एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह के पत्र संख्या 1683 दिनांक 16 फरवरी 16 के द्वारा दिया गया है.
इसके तहत पटना, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद, सुपौल, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई, खगडि़या, बेगूसराय के साथ अररिया में संयुक्त रूप से निविदा का प्रकाशन किया गया है.
डोर स्टेप डिलिवरी के लिए निविदा के प्रकाशन में हो रहे विलंब की खबर को प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है.
कब होनी है निविदा
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत डोर स्टेप डिलिवरी के जिला में बदतर हालात को लेकर लगातार खबरों का प्रकाशन होता रहा है. इधर जिला प्रबंधक को प्रबंध निदेशक के निर्देश के अनुसार पटना, औरंगाबाद, नालंदा, गया, किशनगंज, समस्तीपुर, जमुई के लिए एकरारनामा की तिथि से अगले तीन वर्ष के लिए खाद्यान्न, अधिप्राप्ति, धान,गेहूं के सीएमआर व अन्य सामग्रियों के परिवहन के लिए अभिकर्ता तथा राजस्व जिला भोजपुर,जहानाबाद,सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर,नवादा, खगडि़या,बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल व अररिया के लिए अतिरिक्त परिवहन अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन के प्रकाशन की बात कही गयी है. हालांकि निविदा के लिए नियम व कानून की शर्त भी है.
इसमें पूर्व से कार्य कर रहे अभिकर्ता इस निविदा में भाग नहीं ले सकते हैं, जविप्र के दुकानदार, वैसे निविदादाता, कंपनी या फर्म जिन पर निगम की राशि बकाया है वे निविदा में भाग नहीं ले सकते हैं आदि शामिल हैं. डोर स्टेप डिलिवरी के लिए 24 फरवरी, जबकि मैन (एफसीआइ) के लिए 23 फरवरी तक निविदा को जमा किया जा सकता है.
कहते हैं जिला प्रबंधक
निविदा प्रकाशन के बाबत राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक चंचल कुमार ने बताया कि निविदा के प्रकाशन के लिए जिला से विभाग को पत्र लिख कर सूचना भेजी गयी थी. इसके बाद डोर स्टेप डिलिवरी व मैन परिवहन अभिकर्ता के लिए निविदा का प्रकाशन किया गया है.