profilePicture

नहीं बना आवास, तो कार्रवाई

31 मार्च तक हर हाल में पूरा करना होगा लक्ष्य शिविर लगा कर लाभुकों के साथ करें बैठक फारबिसगंज सहित चार प्रखंडों की प्रगति पर असंतोष अररिया : सोमवार को समीक्षा बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि 31 मार्च तक हर हाल में इंदिारा आवास निर्माण का निर्धारित लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:27 AM

31 मार्च तक हर हाल में पूरा करना होगा लक्ष्य

शिविर लगा कर लाभुकों के साथ करें बैठक
फारबिसगंज सहित चार प्रखंडों की प्रगति पर असंतोष
अररिया : सोमवार को समीक्षा बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि 31 मार्च तक हर हाल में इंदिारा आवास निर्माण का निर्धारित लक्ष्य पूरा करना होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राशि उठाव के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर आवश्यक कार्रवाई भी होगी.
मिली जानकारी के अनुसार समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने फारबिसगंज, कुर्साकांटा, रानीगंज व भरगामा प्रखंडों में इंदिारा आवास योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति पर खासी नाराजगी जतायी.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने चारों बीडीओ को क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर लाभुकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर तमाम निर्देशों के बाद भी लाभुक आवास नहीं बनाते हैं
तो वैसे लाभुकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाये.
प्रगति की बाबत पूछे जाने पर डीडीसी ने बताया कि कुल 9000 आवास निर्माण की रिपोर्ट आ चुकी है. उम्मीद है कि अतिरिक्त 10 हजार आवास भी अगले एक सप्ताह में पूर्ण हो जयेंगे. 31 मार्च तक सारा लक्ष्य पूरा करने का निर्देश डीएम ने बीडीओ को दिया है. बैठक में रतन दास व अमित कुमार अमन सहित सभी बीडीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version