नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अचरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मांगन पासवान टोला में सरस्वती पूजा नहीं होने पर छात्रों ने सड़क जाम के बाद विद्यालय के कमरा में ताला बंद कर दिया था. इसको लेकर लगातार पांच दिनों से विद्यालय का पठन-पाठन बंद था. पांच दिन बाद बुधवार को जांच के लिए बीइओ इफ्तेखार आलम विद्यालय पहुंचे. बीइओ के विद्यालय पहुंचते ही दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बीइओ को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.
दो घंटे बाद पंसस मो इब्राहिम, हरिनंदन पासवान, रूनी पासवान सहित आधा दर्जन बुद्धिजीवियों ने ग्रामीणों को शांत कराया और बीइओ को छोड़ते हुए जांच करने दिया. जांच के क्रम में बीइओ ने प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पासवान से पूछताछ की. इस दौरान सरस्वती पूजा नहीं किये जाने व इसके लिए राशि वसूले जाने की बात सामने आयी. इसके अलावा शौचालय अधूरा मिला. साथ ही मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता पायी गयी.
जांच के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ ने प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पासवान से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि इस विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा सरस्वती पूजा के नाम पर छात्रों से राशि वसूली के बाद भी पूजा नहीं की गयी. इससे आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दिया था. पूजा के दिन ही छात्रों व अभिभावकों ने अचरा-घूरना मार्ग को भवानीपुर के समीप आठ घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया था. विद्यालय में तालाबंदी के कारण पिछले पांच दिनों से विद्यालय में पठन-पाठन भी बंद था.