दो आवास सहायकों का कटेगा वेतन

डीडीसी ने की इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक, दिया निर्देश जोकीहाट : प्रखंड परिसर स्थित इंदिरा आवास भवन में डीडीसी अरशद अजीज ने प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास सहायकों के साथ इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जहां भगवानपुर पंचायत व भूना मजगामा पंचायत के आवास सहायक का एक सप्ताह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:04 AM
डीडीसी ने की इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक, दिया निर्देश
जोकीहाट : प्रखंड परिसर स्थित इंदिरा आवास भवन में डीडीसी अरशद अजीज ने प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास सहायकों के साथ इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जहां भगवानपुर पंचायत व भूना मजगामा पंचायत के आवास सहायक का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिया गया.
वहीं चकई पंचायत के आवास सहायक की अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा की गयी. बैठक में प्रखंडक्षेत्र के सभी पंचायतों में बन रहे वर्ष 2012-13 से ले कर 2015 तक की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीडीसी अरशद अजीज ने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि जो भी लाभुक राशि ले कर भवन निर्माण नहीं किया है.
उनको पहले सफेद नोटिस दे कर भवन बनवाने को कहा जाये. इसके बावजूद अगर लाभुक भवन नहीं बनाता है तो लाल नोटिस दे कर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया गया है. डीडीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी लाभुक राशि ले कर भवन का निर्माण नहीं करेगा तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में बीडीओ अमित कुमार अमन व सभी आवास सहायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version