टीइटी नियोजित शिक्षकों का अामरण अनशन समाप्त

अररिया : टीइटी नियोजित शिक्षकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को समाहरणालय परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा है. रविवार को डीइओ फैयाजुर्रहमान द्वारा शिक्षकों की मांग को मान लेन के बाद अनशनकारियों ने अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी. डीइओ श्री रहमान ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 1:23 AM
अररिया : टीइटी नियोजित शिक्षकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को समाहरणालय परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा है. रविवार को डीइओ फैयाजुर्रहमान द्वारा शिक्षकों की मांग को मान लेन के बाद अनशनकारियों ने अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी. डीइओ श्री रहमान ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
टीइटी नियोजित शिक्षकों की मांगों में लंबित वेतन का यथाशीघ्र भुगतान करने, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करने, एकल शिक्षकीय विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षक प्रतिनियुक्त करने, जिले के सभी मध्य विद्यालय में वरीय स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को तुरंत प्रभार दिलाने साथ ही उपस्थिति पंजी में वरीयता क्रम का निर्धारण करना शामिल है. डीइओ ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
आमरण अनशन पर बैठने वालों में रंजीत कुमार सिंह, राजेंद्र राज, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, अलख निरंजन, मनीष कुमार मिश्रा, राजीव कुमार, कुमार भास्कर, नवनीत कुमार राजन, चंदन कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर व विकास कुमार मिश्रा शामिल थे. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि टीइटी नियोजित शिक्षक संघ के राज्य इकाई के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 फरवरी को विधानसभा घेराव किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version