प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से सेखड़ा समुदाय में आक्रोश
अररिया : सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र पर डीएम द्वारा रोक लगाये जाने से सेखड़ा समुदाय में आक्रोश है. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो ओवेश यासीन ने जिला प्रशासन से सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने में लगाये गये रोक को हटाने की मांग की है. श्री यासीन ने कहा कि सेखड़ा समुदाय के […]
अररिया : सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र पर डीएम द्वारा रोक लगाये जाने से सेखड़ा समुदाय में आक्रोश है. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो ओवेश यासीन ने जिला प्रशासन से सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने में लगाये गये रोक को हटाने की मांग की है. श्री यासीन ने कहा कि सेखड़ा समुदाय के साथ यह ना इंसाफी है. पंचायत चुनाव नजदीक है.
चुनाव के वक्त उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. सेखड़ा जाति को सरकार ने अतिपिछड़ा जाति में शामिल कर रखा है. जिला प्रशासन द्वारा गलत ढंग से सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने से रोक लगाये जाने से इस जाति के लोगों में आक्रोश है. अगर जल्द रोक नहीं हटाया जाता है तो आंदोलन रास्ता मजबूरन अख्तियार करना पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे.