अररिया : जिला मुख्यालय में बंद पड़े एक घर को अपराधियों ने निशाने पर लेते हुए रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें 65 हजार नकदी सहित चांदी व सोने के गहने की चोरी हो गयी. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय से दक्षिण वार्ड संख्या 10 के निवासी शिक्षक मो शाहजमा के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया. पीड़ित प्राथमिक विद्यालय झमटा का शिक्षक है.
पीड़ित ने बताया कि रविवार की देर शाम महलगांव थाना क्षेत्र के उठा गांव के एक रिश्तेदार के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिवार के साथ घर बंद कर लगभग आठ बजे शाम उदा चला गया. सोमवार की सुबह नौ बजे जब वापस आया, तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है. घर में प्रवेश किया तो पाया कि गोदरेज टूटा हुआ है.
गोदरेज में रखा लगभग डेढ़ किलो चांदी का गहना, दो भर सोना का जेवर व नगदी 65 हजार रुपये अपराधियों ने चुरा लिया है. गोदरेज में रखा सारा कपड़ा व गैरह घर में बिखेर दिया था. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, सअनि निगम चंद्र मिश्रा सदल-बल घटनास्थल का जायजा लिया.