सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

अररिया : एनएच 57 पर मंगलवार की देर रात गैयारी ओवर ब्रिज के समीप खराब खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक चला रहे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दो घायल व मृतक को सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 6:29 AM

अररिया : एनएच 57 पर मंगलवार की देर रात गैयारी ओवर ब्रिज के समीप खराब खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक चला रहे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दो घायल व मृतक को सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

जानकारी अनुसार पूर्णिया के दिवानगंज का निवासी रबीन कुमार यादव बाइक संख्या बीआर 11 डब्लू-1866 से ग्रामीण प्रिंस कुमार यादव की ससुराल कुपाड़ी जा रहा था. बाइक पर एक और युवक चंद्रशेखर यादव भी सवार था. गैयारी ओवर ब्रिज के समीप पहले से खराब ट्रक सड़क के पास खड़ा था. ट्रक का चालक व खलासी खाना खाने चला गया था. इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही बाइक ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक चला रहे रबीन कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं प्रिंस कुमार व चंद्रशेखर यादव बुरी तरह घायल हो गया.
सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रशांत कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version