मंडल कारा में छापेमारी

बाजार की तरह खुली थी चाय व अंडों की दुकान: एएसपी अररिया: गुरुवार की अहले सुबह दंडाधिकारी की मौजूदगी व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक मोबाइल व दो चाजर्र के साथ नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला तंबाकू व खैनी बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 6:30 AM

बाजार की तरह खुली थी चाय व अंडों की दुकान: एएसपी

अररिया: गुरुवार की अहले सुबह दंडाधिकारी की मौजूदगी व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक मोबाइल व दो चाजर्र के साथ नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला तंबाकू व खैनी बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान यह देख सभी आश्चर्य में पड़ गये कि बाजार की तरह जेल के अंदर चाय, सिगरेट, खैनी, अंडा की दुकानें खुली हुई है. हालांकि बाजार से ऊंची कीमतों पर सामान बिकने की जानकारी भी छापेमारी दल को दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मोबाइल, दो चाजर्र, खैनी, सिगरेट आदि बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि जेल में दुकान चलाने व कैदियों के द्वारा खैनी, सिगरेट, गुटखा आदि की बिक्री करना यह बयां करता है कि अपने दायित्वों के प्रति जेल प्रशासन उदासीन है. पूर्व में भी कई बार मंडल कारा अररिया में प्रशासन ने छापामारी की है. दर्जनों मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए है. इसके बाद भी शायद कारा प्रशासन सतर्क नहीं हो पाया है. जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को अग्रतर कार्रवाई के लिए समर्पित किया जायेगा. छापामारी में डीएसपी फारबिसगंज राजकुमार साह, अररिया बीडीओ नागेंद्र पासवान, वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, बथनाहा ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि शिवशंकर कुमार, विधानचंद्र सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version