नौ चरणों में होगा पंचायत चुनाव

अररिया : पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ साथ जिले में 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुका है. किसी को भी इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं है. उल्लंघन हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिले के नौ प्रखंडों में नौ अलग अलग तिथियों को चुनाव होगा. पहला चरण कुर्साकांटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 4:29 AM

अररिया : पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ साथ जिले में 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुका है. किसी को भी इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं है. उल्लंघन हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिले के नौ प्रखंडों में नौ अलग अलग तिथियों को चुनाव होगा. पहला चरण कुर्साकांटा प्रखंड में होगा.

चुनाव के अंतिम चरण में रानीगंज प्रखंड का पंचायत चुनाव होगा. पंचायत चुनाव की तफसीली जानकारी देते हुए शनिवार को डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि पहले कुर्साकांटा, फिर सिकटी, फिर भरगामा में चुनाव होगा. उसके बाद बारी बारी से पलासी, जोकीहाट, नरपतगंज, अररिया, फारबिसगंज व रानीगंज प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव होगा. चुनाव में आवश्यक प्रमाण पत्रों को लेकर फैले भ्रम को दूर करते हुए डीएम ने बताया कि नामांकन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. न ही निवास या आय प्रमाण पत्र चाहिए.

अरक्षित सीटों पर चुनाव लडने के लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी होगा. नाम निदेशन पत्र पूरा भरा होना चाहिए. नाजिर रसीद भी जरूरी है. अगर अभ्यर्थी किसी दूसरे प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र का हो तो प्रस्तावक स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र का होना जरूरी है. ऐसी स्थिति में मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति भी लगानी जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए दो मार्च से नामांकन शुरू होगा. द्वितीय चरण के लिए चार मार्च, तृतीय के लिए आठ मार्च, चतुर्थ के लिए 10, पंचम के लिए 11 मार्च से नामांकन शुरू होगा. जबकि छठे चरण के लिए 26 मार्च, सातवें के लिए 28 मार्च, आठवें के लिए 30 मार्च व नौवें चरण के चुनाव के लिए चार अप्रैल से नामांकन शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version