शराब पीने वालों की खैर नहीं धर-पकड़ को चलेगा अभियान
पहल. शराब बंदी लागू करने प्रशासन अपना रहा बहुआयामी एप्रोच अररिया : नयी मद्य निषेध नीति के तहत एक अप्रैल से शुरू होने वाली शराब बंदी योजना को अमली जामा पहनाने की प्रशासनिक कवायद जोरों पर चल रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बहुआयामी एप्रोच पर अमल करने की योजना बनायी है. इसके तहत […]
पहल. शराब बंदी लागू करने प्रशासन अपना रहा बहुआयामी एप्रोच
अररिया : नयी मद्य निषेध नीति के तहत एक अप्रैल से शुरू होने वाली शराब बंदी योजना को अमली जामा पहनाने की प्रशासनिक कवायद जोरों पर चल रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने बहुआयामी एप्रोच पर अमल करने की योजना बनायी है. इसके तहत न केवल शराब के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बल्कि पंचायत से लेकर गांव व टोलों जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. योजना का पूरा खाका शनिवार को मीडिया कर्मियों के सामने रखते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि शराब सेवन के कुप्रभाव के प्रति भी जागरूक करना जरूरी है.
बताया गया कि पंचायत से लेकर टोलों तक नुक्कड़ नाटकों का आयोजन होगा. होर्डिंग व बैनर लगाये जायेंगे. जीविका के छह हजार समूह की महिलाओं को जागरूकता अभियान में विशेष रूप से शामिल किया गया है. वे सूचना तंत्र के रूप में भी काम करेंगी. जीविका समूह के लीडरों के साथ साथ टोला सेवकों व विकास मित्रों के टेलीफोन नंबर प्राप्त कर जिला कंट्रोल रूम को दे दिया गया है. साथ ही सभी नंबर राज्य स्तर पर बने विशेष मॉनेटरिंग सेल को भी भेज दिया गया है. ताकि वे सही समय पर सूचनाएं दे सकें. दूसरी तरफ स्कूली बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को शराब बंदी को लेकर शपथ दिलायी जायेगी.