जर्जर है सोनामणी गोदाम थाना भवन

अररिया : जिले के कई थाना या तो सामुदायिक भवनों में चल रहे हैं या फिर भाड़े के जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं. सोनामणी गोदाम थाना की भी ऐसी ही स्थिति है. यहां के पदस्थापित थानाध्यक्ष पर लोगों की सुरक्षा, नेपाल सीमा से सटे होने से आतंकियों, तस्करों, असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 1:40 AM

अररिया : जिले के कई थाना या तो सामुदायिक भवनों में चल रहे हैं या फिर भाड़े के जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं. सोनामणी गोदाम थाना की भी ऐसी ही स्थिति है. यहां के पदस्थापित थानाध्यक्ष पर लोगों की सुरक्षा, नेपाल सीमा से सटे होने से आतंकियों, तस्करों, असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की जिम्मेवारी होती है,

पर वे पंचायत के सामुदायिक भवन में रहने को विवश हैं. जानकारी अनुसार 1985 से सोनामणी गोदाम थाना एक जर्जर व भाड़े के मकान में कार्यरत है. टीन के चादरों व ईंट के खंडहरनुमा इस थाना भवन में कार्य निष्पादन के दौरान पुलिस कर्मी सहमे रहते हैं कि पता नहीं किस ओर से जहरीले सांप निकल आयें. हालांकि अंचल पदाधिकारी कुर्साकांटा ने थाना भवन निर्माण को ले एक प्रस्तावित अभिलेख संख्या 2/12-13 जिला प्रशासन को भेजा था,

जो अब तक सरकारी कार्यालय में धूल फांक रहा है. मालूम हो कि प्रस्तावित जमीन मौजा पगडेरा, खाता संख्या 300, खेसरा-15 रकबा एक एकड़ 50 डिसमिल है. इसका थाना संख्या 98 है. इस बाबत सिकटी के भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल के प्रतिनिधि राजा मिश्रा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रस्तावित जमीन पर थाना भवन निर्माण कराने की स्वीकृत देने का अनुरोध किया है. वे कहते हैं कि सोनामणी गोदाम थाना नेपाल सीमा से सटे होने से संवेदनशील है. कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा व जनहित में भी थाना भवन कार्य होना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version