सड़क हादसे में दंपती घायल
अररिया : अररिया जीरो माइल बैरियर चौक के समीप बुधवार को एक बाइक चालक व साइकिल सवार के बीच आमने-सामने की टक्कर में साइकिल पर सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से उनको सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पति की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया […]
अररिया : अररिया जीरो माइल बैरियर चौक के समीप बुधवार को एक बाइक चालक व साइकिल सवार के बीच आमने-सामने की टक्कर में साइकिल पर सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से उनको सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पति की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार बनपुरा अमौर पूर्णिया निवासी बिजलु विश्वास व उनकी पत्नी अनीता देवी साइकिल से दियारी जा रहे थे. इसी क्रम में जीरो माइल के समीप हादसा हुआ. वहीं अन्य सड़क हादसे में बटुरवाड़ी निवासी सिंटू कुमार, रामपुर निवासी उमेश कुमार घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
आधा दर्जन बाइक सवारों ने भरा जुर्माना
अररिया. वैध कागजात व हेलमेट के बगैर बाइक चलाने वालों के खिलाफ बुधवार को पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया. पुलिस ने मुख्यालय के पांच अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर आधा दर्जन बाइक को जब्त किया. बाद में चालक द्वारा निर्धारित जुर्माना अदा करने के बाद बाइक को छोड़ दिया गया.