कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या छह में बुधवार की सुबह लगी आग से एक घर जल गया. घटना के संबंध में पीडि़त नेंगरु मंडल पिता गरजू मंडल ने बताया कि वे घटना के वक्त अपने पूरे परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे. इस बीच पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी. जब तक घर पहुंचा, तब तक काफी देर हो चुकी थी. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. अगलगी में घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा व नकदी सहित सारा सामान जल गया.
पीडि़त ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति की शादी भी अगले माह होने वाली है. शादी के लिए खरीदा गया सामान भी जल गया. पीडि़त ने बताया कि अग्निकांड की सूचना सीओ वीरेंद्र सिंह को दे दी गयी है. वहीं सीओ ने घटना के स्थल के निरीक्षण के बाद पीडि़त को वाजिब मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.