हत्यारोपी दो शिक्षक तीन सप्ताह से हैं फरार
अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोखलापुर की घटना के बाद से ही दो शिक्षक पुलिस कार्रवाई के भय से फरार चल रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को बेटी को एमडीएम के तहत […]
अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोखलापुर की घटना के बाद से ही दो शिक्षक पुलिस कार्रवाई के भय से फरार चल रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को बेटी को एमडीएम के तहत दुबारा खिचड़ी नहीं मिलने की शिकायत करने पहुंचे अभिभावक मो सगीर के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने मारपीट की थी.
इसके बाद मो सगीर की मौत हो गयी थी. पीड़ित परिजनों ने मो सगीर की मौत कार कारण शिक्षकों के द्वारा उसकी हुई पिटाई को बताते हुए प्रधानाध्यापक हरदेव राम, शिक्षक जुल्करनैन सहित रसोइया संजीव पासवान व एक शिक्षिका के पति शंभु यादव पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होते ही दोनों शिक्षक विद्यालय से फरार हो गये. रसोइया को विभाग ने पद मुक्त कर दिया.
घटना के बाद लगभग एक सप्ताह तक विद्यालय में पठन-पाठन बंद था. डीइओ फैयाजुर्रहमान व बीइओ की पहल पर विद्यालय का संचालन प्रारंभ हो गया. आरोपी प्रधानाध्यापक व शिक्षक विद्यालय से अब भी बिना किसी सूचना के फरार हैं, पर शिक्षा विभाग ने अब तक दोनों शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई नहीं की है.