11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

217 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचा

कुर्साकांटा : शुक्रवार को पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के कुल 217 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. चल रहे नामांकन में सरपंच पद के लिए हरिरा से दो प्रत्याशी, सिकटिया से दो, शंकरपुर से दो, कमलदाहा से एक, लैलोखर से एक, डूमरिया एक, जागीर पड़ासी से […]

कुर्साकांटा : शुक्रवार को पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के कुल 217 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. चल रहे नामांकन में सरपंच पद के लिए हरिरा से दो प्रत्याशी, सिकटिया से दो, शंकरपुर से दो, कमलदाहा से एक, लैलोखर से एक, डूमरिया एक, जागीर पड़ासी से एक, रहटमीना से तीन, सौरगांव से एक, कुल 15 प्रत्याशी वहीं मुखिया पद के लिए कुर्साकांटा से दीपाली साह, हफीजा खातून, सोनी देवी, कुआड़ी से ललिता देवी, वीणा देवी, सौरगांव से मनोज सिंह, चंद्रानंद मंडल,
जयकृष्ण दास सहित 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं समिति पद के लिए ओम प्रकाश चौधरी, देवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, मो शाहरुख खान, रमेश कुमार साह, फूलो देवी सहित 43 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के कुल 86 व पंच के 42 प्रत्याशी ने नामांकन किया.
शांतिपूर्ण नामांकन संपन्न कराने में डीएसपी धनेश्वर शर्मा, इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह, विजय कृष्ण यादव, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार, सोनामनी ओपी अध्यक्ष सीके टुडू सहित सशस्त्र बल के जवान तैनात थे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी नामांकन में लगे कर्मियों के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें