आग लगने से आठ परिवार बेघर
सिकटी : प्रखंड के मुरारीपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़ा चौक पर शुक्रवार रात्रि को लगी आग में आठ परिवारों के लगभग आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहाड़ा चौक निवासी भगत लाल मंडल शिवानंद मंडल, शंकर मंडल, संजय मंडल, देवानंद मंडल, […]
सिकटी : प्रखंड के मुरारीपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़ा चौक पर शुक्रवार रात्रि को लगी आग में आठ परिवारों के लगभग आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहाड़ा चौक निवासी भगत लाल मंडल शिवानंद मंडल, शंकर मंडल, संजय मंडल, देवानंद मंडल, सदानंद मंडल, बालेश्वर मांझी व कुशेश्वर मांझी की अगलगी में अनाज, जेवर-जेवरात, नकदी, पंपसेट, हॉलर चक्की सहित किराना सामान सहित 15 लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. अगलगी की घटना मवेशी घर में मवेशी को मच्छर से बचाने के लिए लगाये गये अलावा से लगी.
घटना स्थल पर पहुंचे सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आग लगने के समय जब वहां से गुजर रहे थे कि देखा कि आग इतनी भयानक थी कि घर में सोये लोग किसी तरह से जान बचा कर घर से निकल सके. वहीं आग लगने का समय रात्रि 12 बजे के बाद बताया जा रहा था. हल्ला गुल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. उसी समय रसोई गैस के सेलिंडर में विस्फोट होने से स्थिति काफी भयावह हो गयी. ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगत लाल मंडल जो किराना दुकान करते हैं शाम में ही गाड़ी से सामान लाया था जो कि समूचा जल कर राख हो गया. अगलगी की घटना प्रशासन को दे दी गयी है. इधर पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कारण लोग पसे पेश में है. इन पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन, वस्त्र की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर ग्रामीण नारायण सिंह, वंदे लाल मंडल, राजीव कुमार, रोशन मंडल, मुमताज आलम व मो वाजुद्दीन आदि लोगों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन से राहत उपलब्ध कराने की मांग की है.