एएसआइ से मारपीट करने वाला गिरफ्तार

अवैध तौर पर जमीन दखल करने का है उसका काम अररिया : भू-विवाद को लेकर जांच में गये नगर थाना के एक सअनि निगम चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट करने के मामले का नामजद विशन देव ऋषिदेव को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सअनि श्री मिश्रा ने नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 5:19 AM

अवैध तौर पर जमीन दखल करने का है उसका काम

अररिया : भू-विवाद को लेकर जांच में गये नगर थाना के एक सअनि निगम चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट करने के मामले का नामजद विशन देव ऋषिदेव को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सअनि श्री मिश्रा ने नगर थाना कांड संख्या 83/16 दर्ज किया था. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का मुख्य पेशा अवैध तरीके से दूसरों की जमीन पर कब्जा करना है.
अवैध कब्जा के मामले में जांच में गये एएसआइ के साथ न सिर्फ मारपीट की गयी थी, बल्कि उनकी बाइक भी छीन ली थी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ भी सदल बल दियारी गांव घटनास्थल पर गये थे. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार में नगर थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि अशोक कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक व गौरी शंकर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version