Advertisement
फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत में नौ घर जले
फारबिसगंज. प्रखंड के रमै पंचायत स्थित मुसलिम बस्ती पूरब टोला वार्ड संख्या आठ व नौ में सोमवार की सुबह लगभग चार बजे आग लगने से नौ परिवार के कुल नौ घर जल गये. घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस अगलगी में पीड़ित नौ लोगों का लगभग दो लाख रुपये नकद […]
फारबिसगंज. प्रखंड के रमै पंचायत स्थित मुसलिम बस्ती पूरब टोला वार्ड संख्या आठ व नौ में सोमवार की सुबह लगभग चार बजे आग लगने से नौ परिवार के कुल नौ घर जल गये. घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
इस अगलगी में पीड़ित नौ लोगों का लगभग दो लाख रुपये नकद सहित जेवर-जेवरात, अनाज, कागजात, वस्त्र, बरतन, साइकिल सहित लगभग आधा दर्जन मवेशी, गाय, बकरी लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना में मो वासिल मियां, मो यासीन मियां, मो इद्रीश सभी के पिता स्व मो जुमराती मियां, मो कासिम पिता मो दुखाय, मो जलील पिता मो दुखाय, मो ताजउद्दीन पिता मो इसराइल, मो मोहुर्रम पिता मो इसलाम को लाखों का नुकसान पहुंचा है.
घटना के संदर्भ में पीड़ितों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे अचानक घर के समीप से गुजर रहे बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते-देखते नौ घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग पर किसी प्रकार ग्रामीणों ने काबू पाया. स्थानीय प्रखंड कार्यालय से भी दमकल पहुंचा मगर रास्ता संकीर्ण रहने के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों की मेहनत ही रंग लायी और आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement