होल्डिंग भुगतान में अब नहीं होगा आर्थिक शोषण
अररिया : अवैध व मनमानी तरीके से होल्डिंग वसूली कर अपनी जेब भरने वाले टैक्स कर्मी पर शिकंजा कसने की तैयारी को नगर परिषद अररिया ने अमली जामा पहनाया है. जानकारी अनुसार होल्डिंग कर वसूली में प्रतिदिन दर्जनों ऐसी शिकायतें कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद को सुननी पड़ रही थी. लेकिन नगर परिषद के द्वारा […]
अररिया : अवैध व मनमानी तरीके से होल्डिंग वसूली कर अपनी जेब भरने वाले टैक्स कर्मी पर शिकंजा कसने की तैयारी को नगर परिषद अररिया ने अमली जामा पहनाया है. जानकारी अनुसार होल्डिंग कर वसूली में प्रतिदिन दर्जनों ऐसी शिकायतें कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद को सुननी पड़ रही थी.
लेकिन नगर परिषद के द्वारा तमाम एहतियातन कदम उठाने के बाद भी मनमाने टैक्स की वसूली व होल्डिंग धारियों को दिये गये राशि से कम का रसीद उपलब्ध कराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. ऐसी परिस्थिति में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद परिसर में स्टॉल लगाया गया है, जहां होल्डिंग धारियों को स्वत: रसीद कटाने का मौका प्रदान किया गया है.
होल्डिंग कर के भुगतान के लिए नगर वासियों के जमीन का क्षेत्रफल, आवासीय परिसर का मापदंड, आवासीय परिसर के पास सड़क की परिस्थिति अर्थात सड़क मुख्य सड़क है या साधारण, होल्डिंग का प्रकार, होल्डिंग का प्रयोग व होल्डिंग के आकार पर टैक्स का प्रकार निर्भर करता है.
आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं रसीद
बकाये होल्डिंग कर के भुगतान के लिए न तो टैक्स कलेक्टर का इंतजार करना है. अब न ही उन्हें अपने सही होल्डिंग कर से ज्यादा राशि का भुगतान कर आर्थिक दोहन का शिकार ही होना है. नगर परिषद अररिया के द्वारा होल्डिंग नंबर धारियों के लिए कार्यालय परिसर में स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल के जरिये होल्डिंग नंबर धारी अपने बकाये होल्डिंग कर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के दूसरे ही दिन चार से पांच बजे तक उन्हें अपने बकाये होल्डिंग कर के भुगतान की रसीद प्राप्त हो जायेगी. इस प्रक्रिया के तहत उन्हें अपने होल्डिंग कर के सही राशि के भुगतान के साथ होल्डिंग नंबर धारियों को होल्डिंग रसीद के लिए ज्यादा समय का इंतजार भी नहीं करना होगा.