कॉमन सर्विस सेंटर से 74 हजार की चोरी

थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:56 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा-घीवहा सड़क में बाबा चौक के समीप स्थित एक किराये के मकान में संचालित एक सीएससी सेंटर की छत का चदरा को काटकर चोरों ने लगभग 74 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक पीड़ित मुकेश कुमार मंडल पिता मोहन लाल मंडल परवाहा घीवाहा वार्ड संख्या चार निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चोरी हुए नकद व सामान की बरामदगी कराने व अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि परवाहा-घिवाह सड़क के उत्तर बगल में बाबा चौक के समीप घिवाह निवासी राजबल्लभ सिंह के मकान में किराये पर वे कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं. 18 अप्रैल के रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके कामन सर्विस सेंटर के मकान के छत का चदरा को काट कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 74 हजार 668 रुपये नगद, सीपीयू, मोनिटर, रुपये निकासी वाला मंत्रा डिवाइस, प्रिंटर आदि सामानों को चोरी कर ली. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि जब सुबह वे कॉमन सर्विस सेंटर पर गये दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के छत का चदरा कटा हुआ है नगद सहित उक्त सारा सामान गायब है. इधर पीड़ित के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version