बिहार दिवस पर लगेगी विज्ञान प्रदर्शनी
उच्च विद्यालय अररिया में लगेगी प्रदर्शनी अररिया : बिहार दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला मुख्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेगा. डीपीओ आरएमएसए गोपी कांत मिश्र ने बताया कि बिहार दिवस पर जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च विद्यालय अररिया परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके लिए […]
उच्च विद्यालय अररिया में लगेगी प्रदर्शनी
अररिया : बिहार दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला मुख्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेगा. डीपीओ आरएमएसए गोपी कांत मिश्र ने बताया कि बिहार दिवस पर जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च विद्यालय अररिया परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
इसके लिए उन्होंने सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र देकर सूचित किया है. प्रत्येक विद्यालय कम से कम दो छात्र-छात्रा को विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए उक्त दिवस पर भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित दिये जायेंगे.