दो बाइकों की हुई टक्कर घायल युवक की मौत

ठाकुरगंज : मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत बुधवार देर रात हो गयी. युवक इलाज के लिए सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में भर्ती था, जहां उसकी मौत हो गयी. बताते चलें कि मंगलवार को ठाकुरगंज थाना के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक घायल हो गये थे, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 6:55 AM

ठाकुरगंज : मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत बुधवार देर रात हो गयी. युवक इलाज के लिए सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में भर्ती था, जहां उसकी मौत हो गयी. बताते चलें कि मंगलवार को ठाकुरगंज थाना के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक घायल हो गये थे, जिसमें शमीम को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया था. गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि दूसरे मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज होगा.

बस की ठोकर से बच्ची घायल
पाठामारी. अररिया-गलगलिया मुख्य सड़क एनएच327ई पर नूरी चौक के पास जोगबनी से सिलीगुड़ी जा रही एतियाना बस ने एक बच्ची को ठोकर मार दी, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम दे कर बस चालक बस लेकर भागने लगा, जिसे घटना स्थल के लोगों के द्वारा फोन करने के बाद जिलेबियामोड़ के पास लोगों ने धर दबोचा.
सूचना पाते ही पाठामारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं ठाकुरगंज थाना के सअनि रंजीत ठाकुर जिलेबियामोड़ पहुंच कर बस को अपने कब्जे में ले लिया. बस के यात्री एवं स्थानीय लोगों की नोक-झोंक को थानाध्यक्ष राहुल कुमार व रंजीत ठाकुर ने समझा-बुझा कर शांत कराया. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी. बस ने नूरी चौक के पास स्थानीय पांच वर्षीय बच्ची आसमीन आरा खातून पिता हारूण रसीद को ठोकर मार दी.

Next Article

Exit mobile version