समूह को दिलाएगा ऋण
Advertisement
योजना . एसएचडी समूह को सुदृढ़ बनायेगा नगर परिषद
समूह को दिलाएगा ऋण अगरबत्ती निर्माण में स्वावलंबी होकर नगर परिषद के द्वारा संचालित एसएचजी समूह की महिलाओं ने जिले में स्वरोजगार के लिए एक नयी अलख जगाने का प्रयास किया है. हालांकि इसके लिए नप व आरसेटी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है. अब इन एसएचजी समूह के पास वित्तीय जानकारी का होना व […]
अगरबत्ती निर्माण में स्वावलंबी होकर नगर परिषद के द्वारा संचालित एसएचजी समूह की महिलाओं ने जिले में स्वरोजगार के लिए एक नयी अलख जगाने का प्रयास किया है. हालांकि इसके लिए नप व आरसेटी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है. अब इन एसएचजी समूह के पास वित्तीय जानकारी का होना व रोजगार को बृहत करने के लिए एसएचजी समूह को ऋण भी उपलब्ध कराना आवश्यक है. ऋण में ब्याज कम लगे इसके लिए सब्सिडी की व्यवस्था भी नप कर रही है. ऋण प्राप्त कर बैंक के साथ लेन-देन की प्रक्रिया कैसे हो इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है
अररिया : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद कार्यालय परिसर में दो दिवसीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का कार्यक्रम में बुधवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार व उप मुख्य पार्षद गौतम साह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दस समूह की 30 महिला सदस्य के अलावा आठ सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. एसएचजी समूह के महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में सुदृढ़ करने के लिए व बैंकिंग लेन-देन की जानकारी उपलब्ध कराना इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. एनयूएलएम के तहत आयोजित प्रशिक्षण में एसएचजी समूह को वित्तीय मजबूती के लिए सब्सिडी ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा.
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि एनयूएलएम का मुख्य उद्देश्य एसएचजी समूह के सुदृढ़ करना है एसएचजी समूह अगर मेहनती और प्रयत्नशील है तो उसके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए जो भी प्रयास होगा उसे अमली जामा पहनाया जायेगा. एसएचजी समूह को सीसीएल उपलब्ध कराया जायेगा जिससे वे अपने स्वरोजगार को और भी मजबूत कर पाने में सफल होंगी. आरसेटी के निदेशक को एसएचजी समूह के महिलाओं को प्रशिक्षण व रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने आरसेटी के निदेशक का धन्यवाद ज्ञापन भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement