14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट के लिए अब तक नहीं िमली राशि

शराब बंदी योजना खुलनी हैं 19 दुकानें, एकरारनामा तक ही पहुंच पायी है बात तैयार हो चुका है नशा मुक्ति केंद्र, चल रहा है जागरूकता कार्यक्रम अररिया : महज 13 दिनों बाद से शुरू होने वाली शराब बंदी योजना को लेकर अधिकारी शत प्रतिशत तैयारी का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चिह्नित छह […]

शराब बंदी योजना

खुलनी हैं 19 दुकानें, एकरारनामा तक ही पहुंच पायी है बात
तैयार हो चुका है नशा मुक्ति केंद्र, चल रहा है जागरूकता कार्यक्रम
अररिया : महज 13 दिनों बाद से शुरू होने वाली शराब बंदी योजना को लेकर अधिकारी शत प्रतिशत तैयारी का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चिह्नित छह स्थानों पर चेक पोस्ट बनाने के लिए आवश्यक राशि अब तक नहीं मिल पायी है. जिले में खुलने वाली 19 शराब दुकानों का माला भी एकरारनामा तक ही पहुंच पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की नयी मद्य निषेध नीति के तहत लागू की जाने वाली शराब बंदी योजना के क्रम जहां 31 मार्च की मध्य रात्रि से जिले में देसी व मसालेदार शराब की बिक्री पूरी तरह बंद हो जायेगी. वहीं अररिया व फारबिसगंज की कुल 19 दुकानों के माध्यम से बीएसबीसीएल विदेशी शराब की बिक्री एक अप्रैल से शुरू करेगा. गौर तलब है कि अररिया शहरी क्षेत्र में 10 व फारबिसगंज शहर में कुल नौ दुकानें खुलनी है. बताया जाता है कि अंतिम दो दुकानों का एकरारनामा शुक्रवार को पूरा हुआ. पर फर्नीचर आदि की आपूर्ति होनी बाकी है. भारत नेपाल सीमा पर कुल छह स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया जाना है. पर अभी बनना शुरू नहीं हो पाया है. इसके अलावा 15 स्थानों पर बैरियर भी लगाया जायेगा. बताया जाता है कि चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगेगा. पुलिस जवानों के साथ साथ कार्यपालक सहायकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति भी होगी.
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बनने वाला नशा मुक्ति केंद्र कमोबेश बन कर तैयार हो चुका है. जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा विभाग व जिला लोक शिक्षा समिति का कला जत्था का भ्रमण कार्यक्रम चल रहा है. आदतन शराबियों की पहचान की सूची बना ली गयी है.
बोले अधिकारी
शराब बंदी योजना लागू करने की तैयारी के बाबत पूछे जाने पर नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार शत प्रतिशत तैयारी हो चुकी है. नशा मुक्ति केंद्र बन चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें