होली की छुट्टी. बैंक ग्राहकों को रुपये के लेन-देन में होगी परेशानी
आज से सात दिन बंद रहेंगे बैंक बैंकों में सात दिनों की लंबी छुट्टी से प्रभावित होगा एटीएम भी 28 मार्च को अपने काम पर लौटेंगे बैंक कर्मी अररिया : बैंक कर्मी मंगलवार से सात दिनों की लंबी छुट्टी पर रहेंगे. आमतौर पर बैंकों में लगातार दो से तीन दिनों की छुट्टी देखने को मिलता […]
आज से सात दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों में सात दिनों की लंबी छुट्टी से प्रभावित होगा एटीएम भी
28 मार्च को अपने काम पर लौटेंगे बैंक कर्मी
अररिया : बैंक कर्मी मंगलवार से सात दिनों की लंबी छुट्टी पर रहेंगे. आमतौर पर बैंकों में लगातार दो से तीन दिनों की छुट्टी देखने को मिलता था. इस बार बैंकों में छुट्टी का यह सिलसिला कुछ ज्यादा लंबा खींचने वाला है. जिले में बैंकों का कामकाज मंगलवार से ही बंद हो जायेगा. अपने सात दिन की छुट्टी पूरी कर बैंक कर्मी सोमवार 28 मार्च को अपने काम पर लौटेंगे. इसके बाद ही बैंकों का काम-काज सामान्य हो पायेगा. जाहिर है कि इतने दिनों तक बैंक बंद रहने से आम लोगों को अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा.
शनिवार तक छुट्टी पर रहेंगे बैंक कर्मी
बैंक कर्मियों की छुट्टी मंगलवार से आरंभ हो रही है. मंगलवार को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने बैंकों में आधिकारिक छुट्टी की घोषणा की है. होली का त्योहार इसके तुरंत बाद होने से 23 व 24 मार्च को बैंक आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे. गौरतलब है कि 25 मार्च को गुड फ्राइडे होने व 26 मार्च को महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद रविवार को सामूहिक छुट्टी पर रहने के बाद बैंक कर्मी सोमवार को अपने काम पर वापस लौटेंगे.
छुट्टी की वजह से एटीएम में रहेगा नगदी का अभाव
बैंकों में लंबी छुट्टी होने के कारण एटीएम में कैश की उपलब्धता भी प्रभावित होगी. मालूम हो कि विभिन्न बैंकों के करीब 100 से अधिक एटीएम जिले के विभिन्न हिस्सों में स्थापित हैं.
नगद रुपये की निकासी के लिए एटीएम बैंक उपभोक्ताओं को सस्ता व सुलभ विकल्प उपलब्ध कराता है. बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की उपलब्धता प्रभावित होगी. हालांकि अधिकांश बैंक एटीएम में नगदी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी निजी कंपनी के हाथों हैं. लेकिन होली में इन कंपनी के कर्मी भी छुट्टी पर रहेंगे. ऐसे में एटीएम में भी पैसों की कमी रहेगी.
इससे जिलावासियों का वित्तीय लेन-देन प्रभावित होगा.
28 मार्च को काम पर लौटेंगे बैंक कर्मी
बैंकों में उमड़ी भीड़
बैंकों के लंबी छुट्टी के कारण सोमवार को जिले के तकरीबन सभी बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गयी. होली की तैयारी सहित अपनी अन्य जरूरतों को लेकर लोगों ने एटीएम शाखाओं से जम कर निकासी की. . देर शाम तक जिले के विभिन्न एटीएम शाखाओं में लोगों की लंबी कतारें देखी गयी.
दूर दराज इलाकों के एटीएम में नगदी नहीं रहने के कारण लोगों को मुख्यालय पहुंच कर नगदी के निकासी के लिए मजबूर होना पड़ा. आलम यह था कि शाम ढलते ही मुख्यालय स्थित कई एटीएम सेंटर में पैसे खत्म हो गये. इससे नगदी की तलाश में लोगों को आस-पास के अन्य एटीएम की तलाश के लिये काफी भागमभाग करनी पड़ी.