नामांकन को ले तैयारी पूरी, नामांकन आज से

नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड में 14 मई को पंचायत चुनाव होंगे. इसको ले कर 28 मार्च से दो अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके लिए रविवार शाम तक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. नामांकन को लेकर अलग-अलग 21 काउंटर बनाया गया है. जिसमें मुखिया पद के लिए पांच काउंटर, सरपंच पद के लिए तीन, पंसस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:24 AM

नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड में 14 मई को पंचायत चुनाव होंगे. इसको ले कर 28 मार्च से दो अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके लिए रविवार शाम तक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. नामांकन को लेकर अलग-अलग 21 काउंटर बनाया गया है. जिसमें मुखिया पद के लिए पांच काउंटर, सरपंच पद के लिए तीन, पंसस पद के लिए चार, वार्ड सदस्य पद के लिए छह, वार्ड पंच के लिए छह सहित 21 काउंटर बनाया गया है.

साथ ही सभी को अलग-अलग चार भवन में काउंटर लगाया गया है. जिसमें मुखिया व पंचायत समिति का नामांकन सभा भवन, सरपंच पद का जनगणना भवन, वार्ड सदस्य के लिए बाढ़ राहत शेड व वार्ड पंच के लिए नया सभा भवन में नामांकन होंगे. नामांकन को सफल बनाने व प्रशासनिक तैयारी को लेकर रविवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एआरओ, जीपीएस दीपक कुमार, बीएसएस अक्षय कुमार, बीएओ रंजीत कुमार सिंह, बीइओ इफ्तखार आलम सहित दर्जनों पदाधिकारी सक्रिय देखे गये.

बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर सुरक्षा का पूख्ता व्यवस्था की गयी है. साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था में आयी हेल्प काउंटर बनाया गया है. जिससे नामांकन करने पहुंचे किसी भी प्रत्याशी को परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version