पांच अप्रैल से शुरू हो पायेंगी बीएसबीसीएल के 19 दुकानें
अररिया : उत्पाद विभाग एक और जिले के दो नगर परिषद में 19 शराब की दुकान खोलने का दावा कर रहा है. जबकि हकीकत इससे अभी भी दूर नजर आ रही हे. जानकारी अनुसार जिले के 19 शराब दुकानों की एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन इनमें शराब दुकान खोले जाने का संसाधन […]
अररिया : उत्पाद विभाग एक और जिले के दो नगर परिषद में 19 शराब की दुकान खोलने का दावा कर रहा है. जबकि हकीकत इससे अभी भी दूर नजर आ रही हे. जानकारी अनुसार जिले के 19 शराब दुकानों की एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन इनमें शराब दुकान खोले जाने का संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है. जिले में कंपोजिट शराब के 56 जबकि देशी शराब के 19 ठेके चल रहे थे. जबकि 34 विदेशी शराब के दुकान संचालित थे.
इनमें नये नियम के तहत अब 19 विदेशी शराब के बीएसबीसीएल के दुकान संचालित होंगे. शराब जब्ती से लेकर नष्ट करने के लिए प्रशासन के द्वारा जिला से लेकर अंचल तक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. रात दस बजे के बाद नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी व नौ अंचल के सीओ को देशी व कंपोजिट शराब को नष्ट करने व विदेशी शराब को जब्त कर बीएसबीसीएल के गोदाम तक पहुंचाना है.
हालात बता रहे हैं कि जिले में कही भी अवैध रूप से शराब की एक बूंद तक मिलनी दूभर होगी. अब शराब का अंतिम विकल्प बीएसबीसीएल के द्वारा चयनित 19 सरकारी दुकान ही है. बावजूद इन दुकानों को संचालित करने वाले कर्मियों का कोरम अब तक विभाग के द्वारा भरा नहीं जा सका है.