बीएसबीसीएल के स्टॉक में बचे देशी शराब को किया गया नष्ट
नोडल पदाधिकारी व उत्पाद अधीक्षक के उपस्थिति में हुई कार्रवाई अररिया : मद्य निषेध के नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा व उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में गुरुवार को बीएसबीसीएल के गोदाम पर बची देशी शराब को आग लगा कर नष्ट किया गया. बीएसबीसीएल के गोदाम के स्टॉक में रखे देशी शराब […]
नोडल पदाधिकारी व उत्पाद अधीक्षक के उपस्थिति में हुई कार्रवाई
अररिया : मद्य निषेध के नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा व उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में गुरुवार को बीएसबीसीएल के गोदाम पर बची देशी शराब को आग लगा कर नष्ट किया गया. बीएसबीसीएल के गोदाम के स्टॉक में रखे देशी शराब के 243 बोतल व 36 ब्रैकेज बोतल को नष्ट किया गया.
इन बोतलों को पहले ब्लेड या धारदार हथियार की मदद से पंक्चर किया गया, जिससे बोतल में बचे शराब चू गये. बाद में सभी बोतल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर उपस्थित उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि रात दस बजे के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की दुकान पर दस बजे के बाद बचे शराब को नष्ट करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मौके पर उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार, सअनि विष्णु देव यादव, डीपो संचालक मो खालिद मौजूद थे.