संयुक्त छापेमारी में पांच लीटर देसी शराब बरामद
अररिया : मद्य निषेध की नयी नीति लागू होने से पूर्व गुरुवार की रात पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पांच लीटर देसी दारू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार गुरुवार की रात योजनाबद्ध तरीके से नगर थाना क्षेत्र के कई गांवों में संदिग्ध लोगों के घर छापामारी की […]
अररिया : मद्य निषेध की नयी नीति लागू होने से पूर्व गुरुवार की रात पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पांच लीटर देसी दारू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार गुरुवार की रात योजनाबद्ध तरीके से नगर थाना क्षेत्र के कई गांवों में संदिग्ध लोगों के घर छापामारी की गयी. इसमें गरिया चिकनी गांव वार्ड संख्या एक के निवासी विजेंद्र यादव पिता स्व छुतहरू यादव के घर से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया.
मौके पर विजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 187/16 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापामारी में नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, परितोष कुमार दास, उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही बब्बन मांझी, संजय पांडे, जितेंद्र कुमार के अलावा महिला बीएमपी बटालियन, होमगार्ड जवान शामिल थे.
लगभग आधा दर्जन वाहनों पर सवार छापामारी दल कई आदिवासी गांव में भी गयी. लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने कहा इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. अवैध तौर पर शराब का भंडारण, चुलाई शराब का निर्माण करने वालों पर कार्रवाई होना तय है. सूचना मिलते ही ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने को पुलिस तत्पर है.