13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में पकड़ाये प्रेमी युगल, युवक हिरासत में

अररिया : नगर थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को सहरसा के न्यू कॉलोनी स्थित एक भाड़ा के मकान में पकड़ा. दोनों को शनिवार की देर शाम अररिया लाया गया. इस बाबत लड़की के पिता ने नगर थाना में कांड संख्या 144/16, 15 मार्च को दर्ज कराया था. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी […]

अररिया : नगर थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को सहरसा के न्यू कॉलोनी स्थित एक भाड़ा के मकान में पकड़ा. दोनों को शनिवार की देर शाम अररिया लाया गया. इस बाबत लड़की के पिता ने नगर थाना में कांड संख्या 144/16, 15 मार्च को दर्ज कराया था. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी पीड़ित के पिता ने अपनी लड़की के अपहरण को ले मामला दर्ज कराया था. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर प्रेमी युगल को सहरसा पुलिस की मदद से कब्जे में लिया.

इस बाबत अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़का उज्वल उर्फ उजाला सहरसा के एक स्कूल में शिक्षक है. लड़की का मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. जबकि गिरफ्तार उज्ज्वल को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय का जो भी आदेश होगा. उसका अनुपालन किया जायेगा. चिकित्सीय जांच के बाद ही यह पता चला पायेगा कि लड़की बालिग है या नाबालिग.

नहीं िमल रही शराब, शराबियों की हालत खराब
शराब की खोज में दिन भर एक-दूसरे से जुगाड़ की बात करते रहे शराबी
शराब के अभाव में दो रेफर
जिले में शराब नहीं मिलने के कारण आदतन शराबियों की स्थिति बिगड़नी शुरू हो गयी है. स्थिति यह है कि शराब के आदी लोगों को अब वैकल्पिक समाधान भांग, गाजा, कोडीन युक्त कफ सीरप आदि के तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन जिन्हें सिर्फ अलकोहल की आवश्यकता है उन्हें अलकोहल नहीं मिल पाने के कारण वे अलकोहल की तलाश में व्याकुल हो रहे हैं.
नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ बीएस प्रसाद ने बताया कि शनिवार को स्थानीय काली बाजार निवासी जबकि रविवार को खरैया बस्ती निवासी दो आदतन शराबी को परिजनों के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र पर ला कर भरती कराया गया. डॉ बीएस प्रसाद ने बताया कि आवश्यक उपचार के बाद बेहतर इलाज के एक मरीज को भागलपुर मेडिकल कॉलेज जबकि दूसरे मरीज को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें