हालत गंभीर, पूर्णिया रेफर
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के गरिया चिकनी गांव की एक शादीशुदा महिला को मनचलों ने सोमवार को चाकू मार कर घायल कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार गरिया चिकनी के असर्फी विश्वास की पत्नी फेकनी देवी सोमवार को अपने एक रिश्तेदार के घर कुसियारगांव के लिए निकली. महिला जब पेमा धार पुल के समीप पहुंची तो दो तीन मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया.
इस क्रम में वह शोर करने लगी, तो मनचलों ने महिला के पेट में चाकू मार दिया. इसके बाद मनचले फरार हो गये. ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी. घायल हालत में महिला को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.
दुर्घटना में पांच लोग घायल
अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सोमवार को सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में रहिकपुर निवासी शबाना, बगढहरा निवासी अलि राजा, रामपुर निवासी मो राहिद मो शाकिब शामिल हैं. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थति में सुधार आने की बात कही है.
मारपीट में चार लोग घायल
अररिया. विभिन्न विवादों के कारण हुए मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में डोरिया निवासी मो अख्तर, विलातली, मो माजिद, जोकीहाट निवासी मो शमशेर शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार आने की बात कहीं है. इस संबंध में चिकित्सकों ने थाना को सूचना देने की बात कहीं है.