14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के दोस्त ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

दुष्कर्मी गिरफ्तार पति का भेजा हुआ कपड़ा लाने गयी पीड़िता, कमरे में बंद कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा निवासी एक बच्ची की मां को पति के दोस्त ने तीन दिनों तक हवश का शिकार बनाया. इस बाबत सोमवार को महिला थाना कांड संख्या 17/16 दर्ज किया गया […]

दुष्कर्मी गिरफ्तार

पति का भेजा हुआ कपड़ा लाने गयी पीड़िता, कमरे में बंद कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म
अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा निवासी एक बच्ची की मां को पति के दोस्त ने तीन दिनों तक हवश का शिकार बनाया. इस बाबत सोमवार को महिला थाना कांड संख्या 17/16 दर्ज किया गया है. महिला को मेडिकल जांच में भेजा गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव निवासी रंजीत ऋषिदेव व सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरुआ निवासी मो मोजीब बंगलोर में साथ-साथ काम करता था.
लगभग चार दिन पहले मो मोजीब ने रंजीत के पत्नी को फोन पर रानीगंज बुलाया कि तुम्हारे पति ने कपड़ा और पैसा भेजा है. पीड़िता रानीगंज आयी तो मोजीब ने उसे बाइक पर बैठा लिया. उसके बाद उसे अपनी बहन के घर महलगांव थाना क्षेत्र के गांव चिलहनिया ले आया. जहां तीन दिनों तक साथी के पत्नी को हवश का शिकार बनाया. इस दौरान शादी करने का भी दबाव बनाया. कुछ ग्रामीणों ने संदेह होने पर इसकी सूचना महलगांव थाना में दी. महलगांव थाना पुलिस ने मौके पर अभियुक्त मो मोजीब व पीड़िता को गिरफ्त में ले लिया.
महलगांव थाना पुलिस ने दोनों को महिला थाना के हवाले कर दिया. पीड़िता के बयान पर कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. पीड़िता का कहना था कि घर में बंद कर मो मोजीब तीन दिनों तक दुष्कर्म किया. किसी और ने मेरे साथ दुष्कर्म नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें