मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन आज से

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. पांच अप्रैल से मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की जांच प्रारंभ की जायेगी. इस मूल्यांकन केंद्र पर एक लाख 46 हजार 33 विभिन्न विषयों की कॉपियों जांची जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉपियों की जांच के लिए 490 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:44 AM

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. पांच अप्रैल से मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की जांच प्रारंभ की जायेगी. इस मूल्यांकन केंद्र पर एक लाख 46 हजार 33 विभिन्न विषयों की कॉपियों जांची जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉपियों की जांच के लिए 490 परीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षक कॉपी जांच ने के दौरान सीसीटीवी कैमरे के जद में रहेंगे.

बालिका उच्च विद्यालय के 16 कमरों में कॉपी की जांच होगी. सभी 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मूल्यांकन के निदेशक बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैशर इसलाम को बनाया गया है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षक को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. पांच अप्रैल को केंद्राधीक्षक के पास योगदान देकर मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे. मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है तथा परीक्षक कॉपी जांच के दौरान केंद्र से बाहर नहीं जा पायेंगे.

कर्मचारी संघ ने की हस्तक्षेप की मांग
अररिया. बिहार राज्य एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित महिला कर्मी को अपमानित कर हॉस्टल से निकाले जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी घोर निंदा की है. कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव की प्रति बिहार सरकार के प्रधान सचिव को भेजी गयी है.
स प्रधान सचिव से संबंधित मामले में हस्तक्षेप कर मामले का सम्मानित हल निकालने का अनुरोध किया गया है. मामले का समाधान जल्द नहीं होने पर संघ आंदोलन चलाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version