… अब नहीं मिल पायेगी शराब की दो बूंद भी
अररिया : अब शराब पीने वाले को दो बूंद भी शराब नहीं मिल पायेगा. जिले में खुले अंग्रेजी शराब की दुकानें भी सदा-सदा के लिए बंद कर दिया गया. मंगलवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक कर विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया. देसी शराब पर लगाये प्रतिबंध को मिले जनसमर्थन […]
अररिया : अब शराब पीने वाले को दो बूंद भी शराब नहीं मिल पायेगा. जिले में खुले अंग्रेजी शराब की दुकानें भी सदा-सदा के लिए बंद कर दिया गया. मंगलवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक कर विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया. देसी शराब पर लगाये प्रतिबंध को मिले जनसमर्थन से उत्साहित मुख्यमंत्री ने विदेशी शराब को भी बैन कर दिया. इसे त्वरित तौर पर लागू कर दिया गया. जिला मुख्यालय में दुकान नंबर दो व तीन को बंद कर दिया गया.
सोमवार को ही यह अंग्रेजी शराब की दुकान खुली थी. अंग्रेजी शराब की दुकान बंद होने की खबर मात्र से शराब पीने के शौकीन दुकान की ओर मानो दौड़ पड़े. लेकिन प्रशासनिक सख्ती से उन्हें निराशा हाथ लगी. बहरहाल, सूबे सहित जिला में पूरे तौर पर मद्य निषेध लागू हो गया है. लेकिन परेशानी उनकी जरूर बढ़ी. जिन्हें इन दुकानों में रोजगार मिला था. वे मंगलवार से बेरोजगार हो गये. लेकिन पूर्णतया मद्य निषेध लागू होने पर आमजनों ने खुशी का इजहार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है.