पंचायत में करूंगा सर्वांगीण विकास: सुनील

पंचायत में करूंगा सर्वांगीण विकास: सुनील फोटो:6- सुनील कुमार चौरसिया प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के खैरखा पंचायत के क्षेत्र संख्या 17 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए भाजपा नेता सुनील कुमार चौरसिया पिता राज नारायण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन परचा भरने के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:57 PM

पंचायत में करूंगा सर्वांगीण विकास: सुनील फोटो:6- सुनील कुमार चौरसिया प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के खैरखा पंचायत के क्षेत्र संख्या 17 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए भाजपा नेता सुनील कुमार चौरसिया पिता राज नारायण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन परचा भरने के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे वे वर्तमान में वार्ड संख्या 12 से वार्ड सदस्य भी है. इस मौके पर उनके समर्थक लक्ष्मण यादव, कृत्या नंद भगत, विपिन चौरसिया, विद्यानंद भगत, संतोष, प्रदीप भगत, धर्म भगत, चंद्रानंद दास सहित अन्य उपस्थित थे. खैरखा पंचायत का करूंगा चहुंमुखी विकास: नवीन कुमार दास फोटो नंबर 66प्रतिनिधि, फारबिसगंज ग्राम पंचायत राज खैरखा के मुखिया पद के लिए प्रखंड सह निर्वाचन कार्यालय में नवीन कुमार दास पिता रामेश्वर प्रसाद दास ने अपना नामांकन परचा भरा. नामांकन परचा भरने के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे खैरखा पंचायत का सर्वांगीण विकास करने के लिए सक्रिय रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि विगत चुनाव में उनकी मां अखली देवी चुनाव लड़ी थी तथा सम्मानित मत ला कर वे पिछड़े थे. इस बार जीत के प्रति वे आश्वस्त है. इस अवसर पर उनके साथ किशन मंडल, सदानंद मंडल, हरिलाल ऋषिदेव, लक्ष्मण बहरदार, रामेश्वर बहरदार, प्रदीप भगत, परमानंद थानदार, कृत्यानंद भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version