या अल्ला, किरंग के जीवे बगैर सोनी के
या अल्ला, किरंग के जीवे बगैर सोनी के फोटो:7-प्रतिनिधि, अररिया जब सोनी का क्षत विक्षत शव को मां नुजहत ने देखा, तो चीत्कार कर उठी. पागलों सरीखा चीखने लगी और अपने नियति को कोसते हुए कह उठी अल्ला, किरंग के जीबे बगैर कैय. दहाड़ ऐसी की पत्थर दिल इंसान के आंखों में मानों समंदर. अपनी […]
या अल्ला, किरंग के जीवे बगैर सोनी के फोटो:7-प्रतिनिधि, अररिया जब सोनी का क्षत विक्षत शव को मां नुजहत ने देखा, तो चीत्कार कर उठी. पागलों सरीखा चीखने लगी और अपने नियति को कोसते हुए कह उठी अल्ला, किरंग के जीबे बगैर कैय. दहाड़ ऐसी की पत्थर दिल इंसान के आंखों में मानों समंदर. अपनी बहन को पकड़ते, समझाने की कोशिश करते भाई जुम्मन भी फफक-फफक कर रो रहा था. उसे गम इस बात का था कि बहन को एक पुत्र की तरह देती भांजी (सोनी) को दरिंदों ने हवश का शिकार बना कर मार डाला. उसने कहा कि नामजदों ने पहले भी भांजी के साथ छेड़खानी किया था. बहन शिकायत करने गयी तो नामजदों को परिवार वालों ने फटकार लगा भगा दिया. तब से लगातार बहन को धमकी देता था कि तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे. हत्या कर देंगे… और उन सबों ने धमकी को अमलीजामा दे दिया. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने कहा कि सोनी के साथ तीनों ने रेप किया व फिर हत्या कर दी. मामला गंभीर है. नामजदों की गिरफ्तारी को ले छापामारी शुरू कर दी गयी है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.